Uunchai Box Office Collection Day 3: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), नीना गुप्ता और बोमन ईरानी स्टारर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'उंचाई' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार को 1.81 करोड़ रुपये और शनिवार को 3.65 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग के बाद, फिल्म ने रविवार को भी अच्छी कमाई की.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उंचई ने तीसरे दिन 4.90 करोड़ रुपये से 5.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिससे कुल कलेक्शन 10.50 करोड़ रुपये हो गया है.
फिल्म को सीमित स्क्रीन पर रिलीज किया था जिसे देखते हुए इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बेहतरीन बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उंचाई को भारत में 483 और विदेशों में 351 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. साथ ही नेपाल में इसे 70 स्क्रीन स्पेस मिला. वहीं फिल्म का बजट 30 से 35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है.
फिल्म की ओपनिंग ढीली जरूर रही थी, लेकिन अब वीकेंड पर फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है. आने वाले दिनों में कलेक्शन का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
ये भी देखें : Joyland Banned In Pakistan: पाकिस्तान ने बैन की अपनी ही ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म Joyland, बताई ये वजह