डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फैमिली पैकेज फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai)इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. रिलीज के पांच दिन बाद भी 'ऊंचाई' की कमाई की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई फिल्म के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जानकारी दी है.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. तरण आदर्श के अनुसार ऊँचाई ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस 1.76 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग डे की तुलना में काफी ज्यादा है. साथ ही अब तक कुल कमाई का आंकड़ा करीब 13.80 करोड़ है.
अगर ऐसे ही फिल्म लोगों को पसंद आती रही, तो 'ऊंचाई' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है. मालूम हो कि फर्स्ट वीकेंड पर इस फिल्म ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म 'ऊंचाई' में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा कलाकार डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa), बोमन ईरानी (Boman Irani),परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और सारिका (Sarika) लीड रोल में मौजूद हैं.
ये भी देखें: सुपरस्टार Krishna के सम्मान में 16 नवंबर को बंद रहेगी तेलुगु इंडस्ट्री, बेटी ने पिता के नाम लिखा नोट