11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'उंचाई' (Uunchai) को दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के साथ फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में 2.05 करोड़ की कमाई की.
फिल्म देश भर में केवल 483 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में और इजाफा होगा. बता दें, सूरज बड़जात्या ने आठ साल बाद इस फिल्म के जरिए निर्देशक की कुर्सी पर वापसी की हैं. फिल्म 'उंचाई' ऐसे दोस्तों की कहानी है जो एक दूसरे के लिए जीत है और मरते हैं. हमेशा से सिनेमा जगत में सूरज बड़जात्या को पारिवारिक फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें : Raveena Tandon ने बॉलीवुड में हो रहें भेदभाव को लेकर की बात, माधुरी दीक्षित के स्टार पर कह दी यह बात
जैसे- 'हम आपके है कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार किया' और 'विवाह'. सूरज बड़जात्या की आखिरी निर्दशित फिल्म थी 'प्रेम रतन धन पायो' जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं फिल्म 'ऊंचाई' अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनूपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.