Uunchai First Look:मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) की पहली झलक सामने आई है. फ्रेंडशिप डे के दिन फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपमखेर और बोमन इरानी के साथ हिमालय की चोटियों पर ट्रेकिंग हुए नजर आ रहे हैं.
पोस्टर में जहां खूबसूरत पहाड़ नजर आ रहे हैं वहीं इस पर सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- 'दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी.' इससे देख कर लगता है कि ये फिल्म दोस्ती पर आधारित है.
11 नवबंर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी. जिसकी तस्वीरें और वीडियो स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी. वीडियो में नीना गुप्ता और निर्देशक सूरज बड़जात्या समेत पूरी टीम को शूटिंग पूरी करने के बाद एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.
'उंचाई' राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म है, साथ ही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की ये 7th डायरेक्टोरियल वेंचर फिल्म है. कहा ज . फिल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ और नेपाल समेत कई जगहों पर की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के कुछ शॉट्स हिमालय पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटियों पर 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लिए गए हैं.
ये भी देखें : The Gray Man Sequel: सीरीज के अगले पार्ट में होगी Dhanush की वापसी, एक्टर ने दिया हिंट