Uunchai Screening: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिलीज से पहले फिल्म की गुरुवार रात को स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जिसकी मेजबानी अनुपम खेर (Anupam Kher) ने की.
स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकारों और उनके परिवार के सदस्यों, जैसे अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के अलावा सलमान खान (Salman Khan ), अक्षय कुमार और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
इस प्रोगाम में एक वीडियो जिसने सभी का ध्यान खींचा वह था जया बच्चन (Jaya Bachchan) का कंगना को नजरअंदाज करना. वीडियो देख कर लग रहा है कि जैसे 'क्वीन' एक्ट्रेस ने जया को रेड कार्पेट पर बधाई दी लेकिन जया ने कोई जवाब नहीं दिया और अनुपम खेर के साथ कैमरों के लिए पोज देने लगीं. हालांकि, जया के बेटे अभिषेक ने कंगना को गले लगाकर बधाई दी और यहां तक कि उनके साथ एक बातचीत भी की.
सूरज बड़जात्या के साथ 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन.. और 'प्रेम रतन धन पायो'' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके सलमान खान! भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' और अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाने वाली शहनाज गिल को भी स्क्रीनिंग में देखा गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म 'ऊंचाई' कैसी लगी, तो उन्होंने कहा, 'मैं बहुत रोई हूं' . बहुत अच्छी पिक्चर है. सबको देखनी चाहिए.'
स्क्रीनिंग में रानी मुखर्जी, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, भाग्यश्री और काजोल समेत कई स्टार्स ने शिरकत की. हालांकि इस सेक्रीनिंग में अमिताभ बच्चन नजर नहीं आए.
'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा हैं. यह तीन पुराने दोस्तों की कहानी है जो अपने दिवंगत दोस्त की इच्छा को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के सफर पर निकलते हैं.
ये भी देखें : Happy Birthday Ashutosh Rana: आइये देखते हैं वो 5 फिल्में, जिनके किरदारों में आशुतोष ने डाल दी थी जान