अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में चार दोस्तों अमिताभ, अनुपम, बोमन ईरानी और डेनी डेंगज़ोम्पा को दिखाया गया है. जो लंबे वक्त से दोस्त हैं. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ऊंचाई का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है.
ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा एक टूरिस्ट गाइड के रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है. ट्रेलर के एक सीन में डैनी अपने तीनों दोस्तों संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद अचानक उनकी मौत सभी को सदमें में ड़ाल देती है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि डैनी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में जाना चाहते थे! लेकिन इसे पहले ही उनकी मौत हो जाती है. जिसके बाद उनके तीनों दोस्त अमिताभ, अनुपम, बोमन ईरानी अपने दोस्त की इच्छा पूरी करने के लिए 'ऊंचाई' पर पहुंचने की जद्दोजहद में लग जाते है
करीब 2 मिनट 50 सेंकेड के इस ट्रेलर वीडियो में शानदार डायरेक्शन की झलक दिखने को मिल रही हैं. ऊंचाई की मूल कहानी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर इमोशन, प्यार और इंस्पिरेशन से भरपूर है.
ट्रेलर में नीना गुप्ता (Neena Gupta)बोमन ईरानी की पत्नी की भूमिका में नजर आ रही है जबकि सारिका के किरदार का ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Sam Bahadur: पहले शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी, Vicky Kaushal ने शेयर की वीडियो और तस्वीरें