'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) शो में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) अब हमारे बीच नहीं रहीं. 32 साल की टीवी एक्ट्रेस का हिमाचल प्रदेश में कार एक्सीडेंट के दौरान निधन हुआ. अब वैभवी का मुबंई के बोरीवली में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वहीं मौजूद परिवार और कई सेलेब्स की आंखे नम दिखीं.
'साराभाई वर्सेज साराभाई' टेक-2 शो में वैभवी के साथ काम कर चुके प्रोड्यूसर-एक्टर जेडी मजेठिया ने इस खबर की पुष्टि की है.
बता दें कि वैभवी ने प्रसिद्ध एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई फिल्म 'छपाक' और 'तिमिर' (2023) में भी नजर आई थीं. अभिनेत्री का गुजराती थिएटर सर्किट में काफी लोकप्रिय नाम था. टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के अलावा उपाध्याय ने 'क्या कसूर है अमला का' और डिजिटल सीरीज 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' में भी काम किया था.
ये भी देखें: Nitesh Pandey Death: एक्टर टीवी सीरियल्स के अलावा 'Om Shanti Om' जैसी बड़ी फिल्मों में आ चुकें नजर