टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई 2' (Sarabhai vs Sarabhai 2) की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. शव को मुंबई ला रहा है. अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 11 बजे मुंबई में होगा. एक्ट्रेस की मौत पर जेडी मजेठिया, रूपाली गांगुली और देवेन भोजानी ने गहरा शोक जताया है.
वैभवी के निधन की खबर 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के क्रिएटर और टीवी प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने शेयर की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, 'जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है. एक बहुत ही उम्दा एक्ट्रेस, प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया, जिन्हें 'साराभाई बनाम साराभाई' की जैस्मीन के रूप में जाना जाता है. उनका एक्सीडेंट हो गया. कल सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उन्हें मुंबई लाया जाएगा.
एक्ट्रेस और डायरेक्टर देवेन भोजानी भी वैभवी के निधन से सदमे में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'चौंकाने वाला खबर! एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और एक प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया, जिन्हें 'साराभाई बनाम साराभाई' की जैस्मीन के रूप में जाना जाता है. कुछ घंटे पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था. रेस्ट इन पीस वैभवी.
'साराभाई वर्सेस साराभाई' में मोनिशा का रोल करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी एक्ट्रेस की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, यह उचित नहीं है. बहुत जल्दी चली गई, इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.
वैभवी उपाध्याय टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई 2' के अलावा, 'क्या कसूर है अमला का', वेब सीरीज 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' में भी नजर आईं थीं. वैभवी गुजराती थिएटर सर्किट में काफी पॉपुलर नाम थी. वैभवी ने दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई 'छपाक' और 'तिमिर' (2023) में भी काम किया था.
ये भी देखिए: 'Sarabhai vs Sarabhai 2' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का कार एक्सीडेंट में मौत, खाई में गिरी कार