Vaibhavi Upadhyaya Died: 'साराभाई वर्सेज सारा भाई' जैसे शो में सबको खूब हंसाने वालीं एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय सबको रुला कर चलीं गई. इस शौक और चंचल स्वभाव लड़की के साथ पहाड़ों में हुए इस कार हादसे ने सबको सदमे में ला दिया है. घूमने और पहाड़ों की खूबसूरती से वैभवी का लगाव जग जाहिर था.
घूमने की शौकीन थीं वैभवी
उन्हें लॉन्ग ड्राइव और रोड ड्रिप का बेहद शौक था. वो कम से कम ब्रेक लेकर खूब एन्जॉय करती थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन एन्जॉय करते हुए कई फोटोज शेयर कर रखी है.
सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी पोस्ट भी इसी बारे में थी. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने अपनी हिमाचल प्रदेश ट्रिप की कुछ झलकियां शेयर की थीं.
अपने आखिरी पोस्ट में वैभवी ने हसीन वादियां, पहाड़, मॉनेस्ट्री, खूबसूरत रास्ते और वो नाश्ता दिखाया है, जो उन्होंने इस ट्रिप के दौरान एन्जॉय किया था. इस वीडियो के साथ वैभवी ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने सारे इमोशन्स शब्दों के रूप में उड़ेल दिए. वैभवी ने लिखा, "पिछली रात खामौशी के अक्स में. फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' खत्म करने के बाद मुझे याद आया उन तोहफों और दुआओं के बारे में जिनके साथ हम पैदा हुए हैं. हम कितनी निर्दयता के साथ इन चीजों को टेकेन फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं.'
वैभवी का हो चुका था रोका
यूं तो वैभवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर उन्होंने कभी कोई पोस्ट शेयर नहीं की. ना ही अपने मंगेतर के बारे में कुछ खुल कर बताया. दरअसल उनका रोका हो चुका था. उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी उनके साथ हादसे के वक्त मौजूद थे वो कार खुद चला रहे थे.
पार्थ पटेल के साथ भी जुड़ा नाम
अपनी लव लाइफ को लेकर वैभवी ने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन जिस तरह वो कोरियोग्राफर पार्थ पटेल धामी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं, उससे फैंस दोनों के बीच रिश्ते होने के कयास लगा रहे थे.
ये भी देखें : 'Bloddy Daddy' Trailer Release: Shahid Kapoor ने अकेले ही पूरे गैंग को मारा, एक्टर का दिखा खतरनाक अंदाज