टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के सुसाइड केस में एक और मोड़ आ गया है. एक्ट्रेस के कथित एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को इंदौर पुलिस ने तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पांच हजार का इनाम भी रखा था.
पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड राहुल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद राहुल और उनकी पत्नी दिशा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन राहुल की पत्नी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इंदौर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया गया है आगे की जांच जारी है.
ये भी देखें : Happy Birthday Nargis Fakhri: एक्ट्रेस की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में
बता दें, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस रविवार को अपने इंदौर स्थित फ्लैट में मृत पाई गईं थीं. एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड राहुल उन्हें शादी करने नहीं दे रहा है. वैशाली के इस कदम से उनके फैंस को काफी सदमा लगा था क्योंकि खुद वैशाली आत्महत्या के खिलाफ थीं.