बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर चोरी की घटना के लगभग एक हफ्ते बाद, मुंबई पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और कहा है कि एक्ट्रेस के घर से कुछ कीमती सामान कथित रूप से चोरी हो गए थे. शिकायत के आधार पर, जुहू पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई थी. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
समाचार एजेंसी 'पीटीआई' के मुताबिक, यह घटना एक हफ्ते पुरानी है. पुलिस ने गुरुवार, 15 जून को एजेंसी को सुचना दी थी कि पिछले हफ्ते एक्ट्रेस के घर से कुछ कीमती सामान चोरी हो गए थे अब मामले में जांच चल रही है. शिल्पा शेट्टी इन दिनों मुंबई में नहीं हैं.
फिलहाल वह अपने परिवार के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं. शिल्पा ने अपने वेकेशन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी मोनोकिनी ड्रेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शिल्पा की तस्वीर देख फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: इस दिन रिलीज होगा करण जौहर की फिल्म का टीजर