'Varaha Roopam' controversy: 'कांतारा' (Kantara) के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ( Rishab Shetty) और इसके निर्माता विजय क्रिगंदूर अहद को केरल पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक दोनों रविवार को कोझिकोड के डेप्यूटि पुलिस कमिशनर के सामने पेश हुए और फिल्म के एक गाने में साहित्यिक चोरी का आरोप लगाने के मामले में अपना बयान दर्ज कराया. केरल स्थित म्यूजिक बैंड थाईकूडम ब्रिज ने आरोप लगाया था कि फिल्म का गाना उनका प्रोडक्ट है. हालांकि निर्माताओं ने इन आरोपों को खारिज किया था.
बैंड ने कहा कि 'वराह रूपम' गीत वास्तव में उनके गीत 'नवरसम' से चुराया गया था. हालांकि, 'कांतारा के संगीत निर्देशक बी. अजनीश लोकनाथ ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि समानताएं दोनों गानों में इस्तेमाल किए गए एक ही 'राग' के कारण हैं.
ऋषभ शेट्टी की 'कंटारा' 24 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई और कानूनी मामले के कारण 'वराह रूपम' गाने में बदलाव किए गए. गाने को शॉर्ट-चेंज किया गया था क्योंकि थैकुडम ब्रिज ने पांच साल पहले रिलीज़ हुए इसके गाने 'नवरसम' की कथित तौर पर नकल करने के लिए निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी देखें : Rubina Dilaik का बीमार होने के बाद हुआ बुरा हाल, पोस्ट देखने के बाद लोग हुए हैरान