देश में जहां एक तरफ 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए जश्न मनाया जा रहा है वहीं तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार और विजय के लिए फैंस आपस में भिड़ गए है. बुधवार, 11 जनवरी को अभिनेता अजित कुमार ( Ajith Kumar) की 'थुनिवु' (Thunivu ) और एक्टर विजय (Vijay) की 'वारिसु' (Varisu) रिलीज हुई है. अब दर्दनाक घटना ये हो गई कि लॉरी से गिरकर अजित कुमार के एक फैन की मौत हो गई है.
दोनों फिल्मों की शुरुआती स्क्रीनिंग में कई फैंस थिएटर पहुंचे. पटाखे फोड़े, फिल्म के रिलीज होवे पर जश्न मना रहे थे. इस बीच रोहिणी थिएटर के पास पूनमल्ली हाईवे पर 1 बजे फिल्म देखने आया अजीत का फैन भरत भी लॉरी में जश्न मना रहा था और इस बीच की लॉरी से गिरने के चलते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों के फैंस के बीच जंग छिड़ गई. अजित और विजय के फैंस ने 'थुनिवु' और 'वारिसु' के पोस्टर फाड़े. चेन्नई के रोहिणी थिएटर के बाहर फैंस की भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
चूंकि दोनों फिल्में 8 साल के इतने लंबे समय के बाद एक ही दिन रिलीज हुई हैं, इसलिए इन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 13 जनवरी से 16 जनवरी तक के शो कैंसिल किए जाते हैं.
बता दें कि अजित कुमार की 'थुनिवु' का निर्देशन एच विनोद ने किया है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म में अजित कुमार का जबरदस्त एक्शन है. वहीं थलपति विजय की 'वरिसु' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं.
ये भी देखें: 'Pathaan' के डायरेक्टर ने किया खुलासा, बोले- ये सिर्फ ट्रेलर है, बेहतरीन सीन तो अभी दिखाए ही नहीं