हाल ही में बोनी कपूर ने कन्फर्म किया कि वह 2005 की हिट मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. जिसमें एक्टर वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर नजर आएंगे. ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में, फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगी. हालांकि इस फिल्म में पुराने स्टार्स वापसी नही करेंगे.बोनी ने ये भी बताया कि इस फिल्म में कई एक्ट्रेस नजर आएंगी.
फिल्म नो एंट्री 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और इसे प्रोड्यूस बोनी कपूर ने किया था. फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तिकड़ी देखी गई थी. फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द थी.
फिल्म में बिपाशा बसु, ईशा देओल, सेलिना जेटली, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, समीरा रेड्डी और नीता शेट्टी जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे.
ये भी देखें:Rajkumar Rao ने बायोपिक 'Srikanth' की रिलीज डेट का किया खुलासा, जानिए किस शख्स का एक्टर निभाएंगे किरदार