एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में रेडियो नशा (Radio Nasha) को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कृति को अपनी मेहनत के मुताबिक फीस लेने की बात कही, साथ ही एक्टर ने कृति के कामों की तारीफ भी की.
इंटरव्यू के दौरान कृति ने कहा कि, 'एक कलाकार को खुद का सम्मान करना होगा और उन लोगों की पहचान करनी होगी जो उन्हे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.' इस पर वरुण ने कहा, 'आपको एक स्टैंड लेना होगा.'
आगे कृति ने कहा, 'यह महिलाओं के साथ अधिक होता है. आप जानते हैं कि कितना खर्च किया जा रहा है.' फिर वरुण ने कहा कि, 'मै कृति से पूरी तरह सहमत हूं. मै बहुत सी एक्ट्रेस को जानता हूं जो अब अपनी फीस से बहुत खुश हैं.' कृति ने जवाब में कहा कि, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्ट्रेस अपने लिए खड़ी हैं.' वरुण ने फिर हंसते हुए कहा कि, 'उन्होंने आपसे पहले ही स्टैंड लेना शुरू कर दिया है.' जिसपर कृति हैरान नजर आईं.
कृति और वरुण दोनों ने कहा कि उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए अपनी फीस घटा दी थी, जिसका वे हिस्सा बनना चाहते थे. वरुण ने बताया कि, 'बदलापुर और अक्टूबर के लिए उन्होने काफी कम फीस ली थी.' दोनों फिल्मों में उनके प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. कृति को बरेली की बर्फी और मिमी में उनके काम के लिए काफी तारीफ मिली है. अब दोनों की फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Vicky Kaushal ने 'Into The Wild With Bear Grylls' को बताया एक यादगार अनुभव