वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का टीजर रिलीज हो गया है. वरुण ने अपने इंस्टा अकाउंट पर टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'बनेगा इंसान उसका नाश्ता' फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज होगा.
टीज़र के बैकग्राउंड में वरुण की आवाज़ और जंगल के नज़ारों से होती है. मैडॉक के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'भेड़िया' का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. फैंस को फिल्म का टीजर काफी पसंद आया है. टीजर के आलावा वरुण और कृति ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है. जिसपर लिखा 'गेट रेडी टू हाउलिंग' यानी चीखने के लिए हो जाओ तैयार'.
ये भी देखें : Ponniyin Selvan Twitter Review: ऐश्वर्या राय की फिल्म पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन, फैंस ने कहा 'ब्लॉकबस्टर'
इस फिल्म में कृति और वरुण के आलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि कृति की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का फर्स्ट लुक भी आज जारी कर दिया गया है. फिल्म के लिए उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. इसमें प्रभास और सैफ अली खान भी हैं.