Varun Dhawan's Baby Girl: बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक, एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के रूप में नन्हीं परी का स्वागत किया है. वरुण के पिता, फिल्म निर्माता डेविड धवन ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर पपराज़ी के साथ यह खुशखबरी शेयर की है. बाद में कपल ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर कर भी अपनी खुशी ज़ाहिर की है.
वरुण ने अपने कैप्शन में लिखा, हमारी बच्ची यहाँ है, मां और बच्चे के लिए सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे. ये खुशखबरी सामने आने के बाद से ही कपल को फैंस और बॉलीवुड की हस्तियों से खूब बधाईयां मिल रही हैं.
वरुण के सबसे अच्छे दोस्त, करण जौहर और अर्जुन कपूर भी अपनी एक्साइटमेंट ऑनलाइन शेयर करने की है, केओ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'मेरे बच्चे को एक बेटी हुई!!!! मैं बहुत खुश हूं!!!! प्राउड मा और पापा को बधाई!!! लव यू नताशा और वरुण.'
अर्जुन कपूर ने भी नए माता-पिता को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'बेबी जॉन को बच्चा हुआ!!! पापा नंबर 1 की कास्टिंग अब आख़िरकार लॉक हो गई है!!! बधाई हो नताशा और @varundvn नियारा आभीर और जॉय की एक बहन है...'
बता दें कि 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े ने फरवरी 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी एनाउंस की थी. उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की जिसमें वरुण नताशा के बेबी बंप पर किस करते नजर आए. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हम प्रेग्नेंस हैं, आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है #myfamilymystrength.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे.