एक्टर वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. ये खुशखबरी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके दी है. फोटो में नताशा का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. एक्टर उनके बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा हम प्रेग्नेंट हैं आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.' इसके साथ उन्होंने हैशटैग में myfamilymystrength भी लिखा.
इस न्यूज को सुनकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक्टर ने जैसे ही गुड न्यूज शेयर की उनको फैंस और सेलेब्स से खूब बधाइयां मिल रही हैं. वरुण के पोस्ट पर कृती ने तीन दिल वाले इमोजी बनाएं है. वहीं मृणाल ठाकुर ने लिखा, Omg बधाई हो. साथ ही उन्होंने भी 3 हार्ट इमोजी बनाएं. इनके अलावा भी पोस्ट पर कई सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं.
यह भी देखें: Rakul-Jakky Wedding: लॉकडाउन की दोस्ती बदलने जा रही शादी में, रकुल और जैकी परिवार के साथ पहुंचे गोवा