Jug Jug Jeeyo Promotion: वरुण धवन Varun Dhawan और कियारा अडवाणी Kiara Advani स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' की पूरी टीम इन दिनों प्रमोशन में बिजी है. हाल ही मेंवरुण धवन समेत 'जुग जुग जियो' की पूरी टीम अपनी लग्जरी कारों को छोड़ मेट्रो की सवारी करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर मेट्रो की सवारी करते वरुण धवन और कियारा की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
ट्विटर पर वरुण धवन और कियारा ही नहीं बल्कि अनिल कपूर की तस्वीरें और वीडियो भी देखने को मिलती है. सभी मेट्रो में सफर कर रहे हैं और एक वीडियो में तो कियारा और वरुण धवन वड़ापाव भी खाते नजर आ रहे हैं. फैंस इन वीडियो और तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
राज मेहता (Raj Mehta) के डायरेक्शन में बनी धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म में फैंस फैमिली रियूनियन, रोमांस, प्यार और ड्रामा देख पाएंगे. फिल्म में कियारा, वरुण और अनिल के नीतू कपूर और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं फिल्म का नच पंजाबन गाना खूब धमाल मचा रहा है. ये फिल्म देशभर में 24 जून 2022 को रिलीज हो रही है.