Varun Dhawan At Lalbaugcha Raja Photos: गणेशोत्सव के पहले दिन से ही 'लालबाग चा राजा' के दरबार में बॉलीवुड स्टार्स ने हाजरी लगाना शुरू कर चुके हैं. अब हाल ही में एक्टर वरुण धवन की भी बप्पा के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे. वरुण ने यहां पहुंचकर गणपती बाप्पा का आशीर्वाद लिया. जहां से एक्टर की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वीडियो में वरुण येलो कलर का कुर्ता, ब्लू जींस पहने और माथे पर टीका लगाए नजर आ रहे हैं.
वरुण ने बप्पा के दर्शन की तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा -' आज #लालबागचाराजा में सबसे अच्छे दर्शन हुए. गणपति बप्पा मोरया.'
मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर वरुण धवन परिवार के साथ मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे. इससे पहले वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल को उत्सव में भाग लेने के लिए सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर जाते हुए देखा गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एटली के साथ वरुण की आने वाली फिल्म #VD18 काफी चर्चा में है. हालांकि, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस वामिका गब्बी नजर आएंगी. फिल्म में कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं. यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. इसके अलावा वरुण फिल्म 'भेड़िया 2' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Parineeti Chopra- Raghav Chaddha की शादी के फंक्शन शुरू, अरदास और कीर्तन में हुए शामिल