Varun Dhawan supports Samantha Ruth Prabhu: एक्टर वरुण धवन हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का सपोर्ट करते नजर आए. एक्टर ने सामंथा के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए ट्रोल करने वालों को जवाब दिया.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा 'आपको किसी भी बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. इंस्टाग्राम पर कई फिल्टर्स है जो आपको ग्लो को और बढ़ा देंगे. मुझ पर यकीन करो मैं उससे मिला हूं और वो काफी ज्यादा ग्लो कर रही हैं.'
दरअसल, फिल्म 'शकुंतलम' के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल नजर आईं. जिसे लेकर सामंथा को ट्रोल किया जा रहा था. ट्विटर पर इस दौरान की सामंथा की स्पीच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे एक ट्रोलर ने शेयर करते हुए कहा कि सामंथा अपना सारा चार्म और ग्लो खो चुकी हैं. वह अब पहले जैसी नहीं दिखती हैं.
इससे पहले सामंथा ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, 'मैं प्रार्थना करूंगी कि तुम कभी महीनों के ट्रीटमेंट और मेडिकेशन पर न रहो, जिस तरह मैं रही. और मैं तुम्हारे लिए प्यार भेज रही हूं, जिससे तुम्हारे चेहरे पर कुछ ग्लो आए.' इसके साथ ही सामंथा ने व्हाइट कलर की हार्ट इमोजी लगाई.
सामंथा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है और इस ट्वीट की कड़ी आलोचना कर रहा है. सामंथा काफी वक्त से मायोसाइटिस से जुझ रही हैं. जल्द ही वो फिल्म 'शकुंतलम' में नजर आएंगीं.
ये भी देखिए: Oscars 2023: 'Kantara' समेत ये फिल्में हुईं कंटेस्टेंट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट, Rishab Shetty ने जताई खुशी