वरुण धवन (Varun Dhawan) हाल ही में नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म 'बवाल' (Bawaal) में नजर आए थे. अब एक्टर अपने अगले प्रोजेक्ट 'VD18' की शूटिंग पर निकल पड़े हैं. 11 अगस्त को उन्हें मुंबई में डायरेक्टर एटली के साथ स्पॉट किया गया.
वरुण को 11 अगस्त को मुंबई में डायरेक्टर एटली के साथ स्पॉट किया गया.वहीं वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को चौंका दिया है. फोटो में उनका हाथ मुड़ा हुआ नजर आ रहा है और हाथ की कोहनी में लाल घाव दिख रहा है.
फोटो को अपलोड करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कोई दर्द नहीं, कोई फायदा नहीं. VD18' फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्टर को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. उन्होंने कल फिल्म की शूटिंग शुरू की.
जवान के निर्देशक एटली ने एक्शन एंटरटेनर, 'वीडी18' के लिए निर्माता मुराद खेतानी के साथ सहयोग किया है. इसका निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता कलीस करेंगे. कथित तौर पर, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी VD18 से जुड़ गए हैं. यह फिल्म कीर्ति सुरेश की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी. कथित तौर पर इसके 31 मई, 2024 को रिलीज़ होने की उम्मीद है.
वरुण ने शेयर किया अनुभव
11 अगस्त को पैपराजी ने एक वीडियो साझा किया जिसमें वरुण धवन को निर्देशक एटली के साथ 'VD18' के सेट पर देखा जा सकता है. वीडियो में, वरुण (Varun Dhawan) एक व्हाइट टी और ब्लैक ट्राउजर में दिखाई दे रहे हैं, और एटली (Atlee) ब्लैक कलर की ड्रेस में कुछ लोगों से मिल रहे हैं, उनके साथ बातचीत कर रहे हैं और उनमें से कुछ को गले लगा रहे हैं.
वरुण धवन ने 'VD18' पर एटली के साथ काम करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया. हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी और सिर्फ इतना कहा, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह एक मास-एक्शन एंटरटेनर है. फिल्म में बहुत सारा मनोरंजन है जो मुझे भी पसंद है. और, मैं बस इतना ही बताने जा रहा हूं यह मेरा सब कुछ है."
ये भी देखें: