कई बार ऐसा हुआ है कि स्टार्स एक्शन सीन शूट करते है और उनको गंभीर चोट लग जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ. वरुण को शूटिंग के दौरान लोहे की रॉड से चोट लग गई, जिसकी वजह से पैरों में सूजन हो गई थी. वरुण ने अपने पैर की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बदलापुर' (Badlapur) एक्टर ने अपने सूजे हुए पैरों की फोटो दिखाई है. ध्यान से देखने पर उनके पैर पर लाल चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ने अपना पर कुर्सी पर रखा है.
'वीडी18' अगले साल मार्च में दस्तक दे सकती है. यह तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है. इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि वरुण एक बार फिर पिता डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म में नजर आएंगे.
इस साल 21 जुलाई को वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' रिलीज हुई थी. यह फिल्म ओटीटी पर दिखाई गई थी, जिसमें उन्हें अपनी परफॉर्मेस को खूब तारीफें मिलीं. पहली बार फैंस को जाह्नवी कपूर के साथ वरुण की जोड़ी देखने को मिली थी.
ये भी देखें: Dunki: Shah Rukh Khan की फिल्म को मिला सुबह 5.55 बजे का पहला शो, सेंसर बोर्ड से मिला स्टैंडिंग ओवेशन