बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन एक बार फिर से साथ में नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये उनके पिता के साथ चौथी फिल्म होगी. दोनों ने इस नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है. ये फिल्म टिप्स फिल्म्स के बानर तले बनाई जाएगी, जिसे रमेश तौरानी प्रोड्यूस करने वाले हैं. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जो 2 अक्टूबर, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये जानकारी फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर दी है.
तरण ने बताया कि डेविड धवन और वरुण धवन, टिप्स फिल्म्स के नए प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देंगे. उन्होंने लिखा कि 'डेविड धवन, वरुण धवन और टिप्स ने नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. हालांकि, उन्होंने अभी इस प्रोजेक्ट के टाइटल का खुलासा नहीं किया है. इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी प्रोड्यूस करने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती पर रिलीज होगी.'
बता दें कि दोनों ने पहली बार 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम किया था, जो 2014 में रिलीज़ हुई थी और तेलुगु फिल्म 'कंदिरीगा' की रीमेक थी. फिल्म में वरुण के अलावा नरगिस फाखरी और इलियाना डीक्रूज़ भी नजर आई थी. इसे बाद वरुण ने 2017 में 'जुड़वा 2' में भी अपने पिता के साथ काम किया था. आखिरी बार दोनों ने 2020 में 'कुली नंबर 1' के साथ एक प्रोजेक्ट पर साथ काम किया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो वरुण के पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' इसी साल 31 मई को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो 'नो एंट्री 2' में भी धमाल मचाने वाले हैं.
ये भी देखिए: 'Bade Miyan Chote Miyan' को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट, इन सीन्स को ब्लर करने का मिला निर्देश