एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) के प्रचार को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (vestibular hypofunction) के डायग्नोसिस के बाद उन्हें मजबूरन ब्रेक लेना पड़ा था. वरुण ने कोविड-19 के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किए.
इंडिया टुडे कांक्लेव में अपने इंटरव्यू के दौरान वरुण ने कहा कि ' वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन का पता चलने के बाद उन्हें ब्रेक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.' उन्होंने कहा कि 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान मैं इन सब से गुजर रहा था, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है.'
आगे वरुण ने कहा कि ' वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन के दौरान इंसान का संतुलन बेहद खराब हो जाता है. वरुण ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद लोग उसी चूहे की दौड़ वाली भीड़ में वापस चले आए.' वरुण ने याद करते हुए बताया कि 'उन्होंने खुद को 'जुग जुग जियो' के लिए झोंक दिया था, जहां उन्हें लगा कि वह एक चुनाव के लिए दौड़ रहे हैं.'
कोविड-19 पैनडेमिक के एक्सपीरियंस के बारे में जब वरुण से पूछा गया तो वरुण इमोशनल हो गए और उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा कि 'कोई था, जिसने मेरे साथ 26 साल काम किया था. जिसकी वजह से आज मै इस मुकाम पर हूं. मनोज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी. कोविड-19 के बाद वह रिकवर हुआ, फिर उसे हार्ड अटैक आया और वह चल बसा.'
'भेड़िया' में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है. 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है.
ये भी देखें: 'Bigg Boss 16' के वीकेंड वार में Salman Khan ने लगाई Sajid की क्लास