Varun Dhawan and Natasha Dalal stepped out for a dinner date: एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल मंगलवार को डिनर डेट पर पहुंचे. जहां रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त कपल को पैपराजी ने स्पॉट किया. जहां दोनों कैमरे के लिए पोज देते नजर आए. इस दौरान उनके दोस्त और फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता भी दिखाई दिए.
इस दौरान नताशा काफी स्टाइलिश लग रहीं थी. वहीं वरुण भी डैपर लुक में पत्नी संग हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते नजर आए. अब कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट कर कपल की तारीफ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'बवाल' में धमाल करने के बाद वरुण धवन अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'वीडी 18' में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए एटली और वरुण ने पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए सहयोग किया है. वीडी 18' को एटली कुमार के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया जा रहा है. वहीं, इसका डायरेक्शन कलीस कर रहे हैं.
'बवाल' के लीड एक्टर, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी इस परियोजना का हिस्सा हैं. इस फिल्म से कीर्ति सुरेश की बॉलीवुड में एंट्री होगी. इसके अलावा वरुण, राज और डीके के डायरेक्शन में बनी अमेज़ॅन प्राइम सीरीज़, सिटाडेल इंडिया में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : IFFI 2023: 'पंचायत 2' ने जीता बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड, 'कांतारा' समेत देखिए विनर्स की लिस्ट