एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) बी- टाउन के सबसे एनर्जेटिक एक्टर्स में से एक हैं. हाल में ही एक्टर की पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने उनके लिए लजीज खाना बनाया, जिसकी तस्वीर वरुण ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
शेयर किए गए तस्वीर में एक प्लेट में ग्रिल्ड चिकन और सब्जियां भरी हुई है, जो देखने में काफी स्वादिष्ट लग रहा है. इसके कैप्शन में वरुण ने लिखा, 'मेड बाय वाइफी.'
वरुण और नताशा ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे. दोनों ने जनवरी 2021 में शादी कर ली. हाल ही में इस लव बर्ड्स ने घर पर अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी मनाई.
बात वर्क फ्रंट की करें तो वरुण को आखिरी बार कृति सनोन के साथ 'भेड़िया' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Janhvi Kapoor की फैमली आउटिंग में शामिल हुए रयूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, पैपराजी को किया नजर अंदाज