बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल ही में मुंबई में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि मुंबई में हर किसी का एक दोस्त है कोविड -19 पॉजिटिव है.
वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अगर आप मुंबई से हैं और आपके दोस्त कोविड पॉजिटिव नहीं हैं, तो आपके पास कोई दोस्त नहीं है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में वरुण धवन के इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त माने जाने वाले एक्टर अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारे कोरोना के चपेट में आ गए थे. वरुण धवन ने हाल ही में अर्जुन को जल्द ठीक हो जाने के लिए शुभकामना दी थी.
मुंबई में कोविड की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 20 लोगों की मौत हो गई है.
हाल ही में वरुण दिल्ली में मल्टीप्लेक्स मालिकों की याचिका को अपना सपोर्ट में सामने आए थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा कि वे कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सिनेमाघरों को बंद न करें, बल्कि नए नियमों पर पुनर्विचार करें और उचित दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल के साथ सिनेमाघरों को चलाने की इजाजत दें.
वर्कफ्रंट की करें तो वरुण ने हाल ही में राज मेहता द्वारा निर्देशित जुग जुग जियो के रूस शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है. पिछले साल चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान वरुण कोरोना के शिकार हो गए थे. जहां उन्होंने खुद को क्वारंटीन (quarantined) कर लिया था.
ये भी देखें : Kapil Sharma ने किया अपने नए सफर का ऐलान, अब नेटफ्लिक्स पर देंगे हंसी का डोज
इसके अलावा वरुण अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं.