एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी पत्नी नताशा के साथ पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. 3 जून को नताशा ने नन्ही-सी परी को जन्म दिया था. अब एक्टर ने फादर्स डे पर एक पोस्ट शेयर कर बेटी की झलक शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में वरुण अपनी नन्ही-सी बेटी की हाथ पकड़े नजर आए साथ ही बेटी की हल्का सा फेस दिखा.
वहीं कैप्शन में वरुण ने लिखा, 'फादर्स डे की शुभकामनाएं. मेरे पापा ने मुझे सिखाया कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करना, इसलिए मैं बस यही करूंगा. एक बेटी का पिता बनने से ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वरुण धवन के पास कई शानदार फिल्में फिल्में हैं. पिछली बार वह नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थे. अब वरुण धवन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगे. ‘बवाल’ के बाद एक बार फिर उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ दिखेगी. इसके अलावा उनके पास एक्शन ‘बेबी जॉन’ फिल्म भी है, जिसका टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था. यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों मे दस्तक दे सकती है.