'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student Of The Year) और 'मैं तेरा हीरो' (Main Tera Hero) जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने कई अलग-अलग रोल करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. आइए एक्टर की कुछ शानदार फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.
'दिलवाले'(Dilwale)
कास्ट: शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सनोन
निर्देशक: रोहित शेट्टी
फिल्म में राज और मीरा एक-दूसरे को प्यार करते है. दोनों एक घटना के चलते एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं. फिर कई सालों बाद मिलते हैं जब राज का भाई के रोल में वरुण, मीरा की बहन से प्यार करने लगता है. फिल्म में राज और मीरा का परिवार एक दूसरे के दुश्मन होते हैं.
'जुड़वा 2'(Judwaa 2)
कास्ट: वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज, तापसी पन्नू
निर्देशक: डेविड धवन
ये फिल्म 90 के दशक में सलमान खान-करिश्मा कपूर की आई मूवी 'जुड़वा' का सीक्वल है. फिल्म में राजा और प्रेम जन्म होते ही अलग हो गए थे, फिर बड़े होने पर भाग्य दोनों जुड़वा भाइयों को फिर मिलाता है और वे तस्करों के गठजोड़ को न केवल नष्ट करते हैं बल्कि अपने परिवार को भी बचाते हैं.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (Badrinath Ki Dulhania )
कास्ट: वरुण धवन, आलिया भट्ट
निर्देशक: शशांक खेतान
एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाला बद्री एक शादी में वैदेही से मिलता है और उससे प्यार करने लगता है. हालाँकि, वैदेही उससे शादी करने से इंकार कर देती है क्योंकि वह एयर होस्टेस बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाना चाहती है.
'ABCD 2'
कास्ट: वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा
निर्देशक: रेमो डिसूजा
बचपन के दोस्त सुरेश और विन्नी एक डांस ग्रुप बनाते हैं. लेकिन लास वेगास डांसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
'जुगजग जीयो' (Jugjugg Jeeyo)
कास्ट: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर
निर्देशक: राज मेहता
कुकू और नैना पांच साल की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला करते हैं. उन्हें अपने परिवारों को सूचित करना होता है. इश बीच उनके पापा भी मम्मी से अलग होने की प्लानिंग कर रहे होते हैं. तब दो के तलाक की बात और बहन की शादी पर फिल्म की कहानी घूमती है.
ये भी देखें: Diljit Dosanj ने दी शानदार परफॉर्मेंस, इस बात पर मंच से सुरक्षाकर्मियों से मांगी माफी