बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) के प्रचार को लेकर काफी व्यस्त हैं. प्रचार के दौरान इंडिया टुडे से एक इंटरव्यू में वरुण ने अपने पिता बनने की योजना पर बातचीत की है.
इंटरव्यू में वरुण फिल्म के अलावा अपने फादर बनने की योजना को लेकर भी बात की. जब वरुण से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं? इस पर वरुण ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे पास एक कुत्ता है, फिर उन्होंने शर्माते हुए कहा, 'बच्चे के बारे में देखते हैं..... उम्मीद है.'
इससे पहले वरुण के पिता बनने की हिंट सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में भेड़िया के प्रमोशन के दौरान मिली थी. दरअसल, शो के दौरान सलमान ने वरुण को एक टाइगर टॉय देते हुए कहा कि, 'इसे आप रखिए अपने बच्चे के लिए.' सलमान के इतना बोलते ही वरुण शर्म से लाल हो गए और उन्होंने कहा, 'मेरा बच्चा तो अभी आया ही नहीं है भाई.' जिस पर सलमान ने कहा, 'जल्द ही आ जाएगा.'
बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी 2021 को शादी के बंधन में बंध गए थे. नताशा, वरुण की स्कूल के दिनों की फ्रेंड है. दोनों क्लास 6 से एक दूसरे को जानते हैं.
वहीं फिल्म 'भेड़िया' आज यानी 25 नवंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है. फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं. अब इंतजार है कि यह फिल्म दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाती है.
ये भी देखें: Alia Bhatt Daughter Name: कपल ने बेटी का नाम रखा 'Raha', Kareena Kapoor समेत कई सेलेब्स ने दिया रिएक्शन