एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) नाम की एक रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं. ये जानकारी मिलने के बाद उनके फैंस ने सपोर्ट करते हुए एक्टर पर खूब प्यार बरसाया था. अब वरुण ने फैंस को धन्यवाद दिया और बीमारी से ठीक होने के लिए अपनाए गए उपायों को फैंस के साथ शेयर किया.
वरुण ने ट्विटर पर अपनी हेल्थ के बारे में एक अपडेट देते हुए लिखा, 'अरे दोस्तों, मुझे पता है कि मैंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने अपने स्वास्थ्य के 100 प्रतिशत ठीक नहीं होने की बात कही थी. इसके बाद जितनी चिंता और प्यार मिला है, उसने मुझे विनम्र बना दिया है और वास्तव में 100 प्रतिशत ठीक होकर वापस आने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'
दूसरे ट्वीट में वरुण ने लिखा, 'जो भी चिंतित हैं, मैं उनसे शेयर करना चाहूंगा कि मैं योग, स्वीमिंग, फिजियो और लाइफस्टाइल में बदलाव की मदद से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. सूरज की रोशनी मिलना बहुत जरूरी है और इन सब से ऊपर भगवान का आर्शीवाद है.'
हाल ही में, इंडिया टुडे के कॉनक्लेव में वरुण ने कहा था कि फिल्म 'जुग-जुग जियो' की शूटिंग के दौरान तनाव में रहने के बाद, उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक एक मेडिकल कंडिशन का पता चला. फिर एक्टर ने अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का फैसला किया. जानकारी के बाद फैंस ने एक्टर को जल्दी ठीक होकर फिल्मों में वापसी की विशेज भेजी थी.
ये भी देखें: 'Ponniyin Selvan-1' की सक्सेज पार्टी में Aishwarya-Abhishek संग Aradhya भी आईं नजर, देखें वीडियो