एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने, जिसके बाद कपल को 7 जून को अपनी बेटी संग अस्पताल से निकलते देखा गया. इस दौरान एक कंप्लीट फैमिली देखने को मिली. कपल अपनी बेटी को पहली बार घर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शुक्रवार दोपहर मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से घर वापस लौटे, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण बच्ची को गोद में लेकर आगे बढ़े और नताशा उनके पीछे-पीछे चल रही थीं. पैपराजी उनके पोज देने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कपल ने उन्हें पोज नहीं दिया. पोती के जन्म के बाद दादा डेविड धवन भी काफी खुश हैं.
आपको बता दें कि, नताशा और वरुण ने 2021 में शादी की थी, जिसके बाद कपल ने फरवरी में प्रेग्नेंसी का अलान किया था. जिसके बाद उन्होंने नताशा के बेबी बंप की कई तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें वरुण नताशा के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहे थे. एलान करते हुए एक्टर ने लिखा था- 'नताशा प्रेग्नेंट हैं, आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.'
ये भी देखिए: Kangana Ranaut: क्वीन ने बॉलीवुड की लगाई क्लास, 'थप्पड़ कांड' पर इंडस्ट्री की चुप्पी नहीं आई रास