वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का टाइटल 'मेड इन इंडिया' (Made In India) रखा गया है. ये एक सत्य घटना पर आधारित स्टोरी होगी जिसका निर्देशन हिरानी के असिस्टेंट डायरेक्टर करण नारवेरकर करेंगे. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार हिरानी और 'निल बटे सन्नाटा' फेम नीरज शर्मा ने फिल्म की कहानी लिखी है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी छह महीनों में शुरू होगी. करण नारवेरकर कई सालों से राजकुमार के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं. उन्होंने 'पीके' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों में उनके साथ काम किया है.
ये भी देखें:Kapil Sharma पर बनेगी बायोपिक, फिल्म के टाइटल का एलान
हिरानी की फिल्म से पहले वरुण अरुण खेत्रपाल की बायोपिक की शूटिंग को पूरा करेंगे. इसका निर्देशन श्रीराम राघवन और नितेश तिवारी ने किया है. इसके अलावा वरुण कृति सेनन के साथ ‘भेड़िया’ में नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं. वरुण अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर के साथ ‘जुग- जुग जियो’ में नजर आएंगे. फिल्म जून 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.