एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं, लेकिन जब बात उनकी लेडी लव नताशा दलाल की हो, तो एक्ट्रेस सब कुछ छोड़कर उनके पास आ जाते हैं. दरअसल, वरुण की वाइफ नताशा आज यानी 8 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नताशा आज 36 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी वाइफ संग एक वीडियो शेयर कर खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ अपनी पिछली छुट्टियों का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में बैकग्राउंड में एक आदमी वायलिन बजा रहा है. इस दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर वरुण ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे माय केयरटेकर, लव यू फॉरएवर.'
आपको बता दें कि, इस साल फरवरी में वरुण ने इंस्टाग्राम पर नताशा की प्रेग्नेंसी के बारे में घोषणा की थी. उन्होंने लिखा, 'हम प्रेग्नेंट हैं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.'
वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है. इसका निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं.
वरुण इन दिनों अपनी रोमांटिक एपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में एक्टर के साथ जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली हैं, जिसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: शादी की सालगिरह पर पति Anand Ahuja संग रोमांटिक हुईं Sonam Kapoor, तस्वीरों में नन्हा वायु भी आया नजर