Varun Dhawan with Atlee: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), फेमस डायरेक्टर एटली (Atlee) द्वारा निर्मित फिल्म 'वीडी 18' (VD 18) में नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद वरुण धवन ने दी है. कैलीस (Kalees) द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'VD18, 31 मई, 2024, सिनेमाघरों में.' बता दें कि 'वीडी 18' (VD18) को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली केवल प्रोड्यूस करेंगे और इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी.
एटली, शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'जवान' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं और एक बार जब फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो जाएगी तो वो वरुण के साथ अपनी अगली फिल्म पर पूरी तरह से काम शुरू कर देंगे. खबरों के मुताबिक, फिल्म को शूटिंग जुलाई के आखिर से अगस्त की शुरुआत में शुरु हो जाएगी.
बता दें कि इस बीच वरुण धवन ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो 'सिटाडेल' में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग नजर आएंगे. उनके पास नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'बवाल' फिल्म भी है, जिसमें वो जान्हवी कपूर संग नजर आएंगे. इसका प्रीमियर पेरिस में एफिल टावर पर होगा.
ये भी देखें: Carry on Jatta 3: फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप, मेकर्स पर दर्ज शिकायत