Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony: साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी की ग्रैंड वेडिंग का जश्न इटली में शुरू हो चुका है. चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन और राम चरण भी अपने परिवार के साथ इटली पहुंच चुके हैं. वहीं अब हल्दी सेरेमनी के बाद कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अपनी मेहंदी सेरेमनी में बेहद प्यारे लग रहे हैं. मेहंदी के लिए दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहने नजर आए. एक फोटो में अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं
पूरा मेगा और अल्लू परिवार वरुण और लावण्या की शादी का जश्न में डूबा हुआ है. मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और कई साउथ सेलेब्रिटीज शादी में शामिल हुए हैं.
बता दें कि आज यानी 1 नवंबर की दोपहर करीब 2.48 बजे ये कपल इटली की खूबसूरत जगह टस्कनी में फेरे लेने जा रहे हैं. जबकि शादी के बाद शाम 8:30 बजे रिसेप्शन पार्टी भी दी जाएगी। इस शादी में शिरकत करने के लिए 120 मेहमान इटली में जमा हुए हैं. इनमें वरुण और लावण्या के परिवार और बेहद करीबी दोस्त शामिल हैं.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने पत्नी Deepika Padukone पर लुटाया प्यार, एक इवेंट से निकलते हुए किया किस