Varun Tej and Lavanya Tripathi's wedding: साउथ सुपरस्टार एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. इटली में हुई इस शाही शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. सितारों से भरी मेहमानों की लिस्ट में राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल थे. अब कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
एक्टर चिरंजीवी के अलावा तेलुगु एक्टर और निर्माता नागा बाबू कोनिडेला ने कपल की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.
इटली में वरुण और लावण्या की शादी की कई इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं. शादी समारोह की एक तस्वीर में दिग्गज एक्टर चिरंजीवी और पत्नी सुरेखा दूल्हे को करीब से पकड़े हुए नजर आए. इस तस्वीर में एक्टर अल्लू अर्जुन भी दिखाई दिए. इसके अलावा शादी में आए मेहमानों की तस्वीरें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
इससे पहले कपल की हल्दी से लेकर मेहंदी सेरेमनी तक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी.
वरुण तेज दिग्गज एक्टर चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं. एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पांजा वैष्णव तेज सभी उनके कजिन हैं. सभी टस्कनी में वरुण और लावण्या की शादी में शामिल हुए.
ये भी देखें : Kiara Advani और Parineeti Chopra ने दिखाई अपने पहले करवा चौथ की झलक, Katrina ने भी रखा विक्की के लिए व्रत