Vashu Bhagnani ने पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा पेमेंट न चुकाने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आना चाहिए....

Updated : Jun 25, 2024 14:56
|
Editorji News Desk

वाशु भगनानी और जैकी भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी को लेकर चर्चा चल रही थी कि ये प्रोडक्शन हाउस घाटे में चल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर एक क्रू मेंबर के पेमेंट रोकने के आरोप के बाद मामला खूब हाइलाइट हुआ, लेकिन अब हाल ही में वाशु भगनानी ने इन सब खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए वाशु ने 250 करोड़ के कर्ज के कारण बिल्डिंग बेचने वाले खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि  बिल्डिंग का रि-कंस्ट्रक्शन हो रहा है, और वे कई सालों से एक ही टीम के साथ काम कर रहे हैं, और कोई ऑफिशियल कंप्लेन नहीं हुई है. 

क्रू मेंबर्स का बकाया पेमेंट न करने के बारे में वाशु ने कहा, 'मैं पिछले 30 सालों से बिजनेस में हूं. अगर ऐसे लोग हैं जो दावा करते हैं कि हम पर उनका पैसा बकाया है, तो उन्हें आगे आना चाहिए और हमसे बात करनी चाहिए. क्या पूजा एंटरटेनमेंट के साथ उनका प्रॉपर कॉन्ट्रैक्ट है? क्या उन्होंने इस बारे में कोई मामला दर्ज कराया है? सोशल मीडिया पर बड़बड़ाने के बजाय इसे सुलझाने के कई तरीके हैं. 

वाशु ने आगे कहा, 'अगर कोई मसला है तो हम उसका समाधान करेंगे. कोई भाग नहीं रहा है. कृपया मेरे कार्यालय आए, हमसे बात करें, हमें अपने डॉक्यूमेंट दें और हमें चीजें समझने के लिए 60 दिन का समय दें. मैं किसी भी दबाव या ब्लैकमेलिंग के आगे झुकने वाला नहीं हूं. हम यूके में प्रोडक्शन कंपनियों के साथ भी काम करते हैं. अगर उन पर किसी का पैसा बकाया है, तो लोगों को सीधे उन तक पहुंचना चाहिए.'

जगह बेचने की अफवाहों को खारिज करते हुए वाशु ने कहा कि ऑफिस स्पेस का रि-कंस्ट्रक्शन न चल रहा है, जिसकी प्लानिंग एक साल से ज्यादा समय पहले बनाई गई थी. अब जब बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो गई है तो काम शुरू हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हिट और फ्लॉप बिजनेस का हिस्सा हैं और वह पहले से ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर एक एनीमेशन सीरीज होगी.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप के मद्देनजर प्रोडक्शन कंपनी द्वारा अपने प्रोजेक्ट में कटौती करने और अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की खबरें आईं. 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की खबरे आईं. लगभग ₹350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने केवल ₹59.17 करोड़ की कमाई की.

 

Vashu Bhagnani

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब