Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Ve Kamleya Release : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना 'वे कमलिया' (Ve Kamleya) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है. इसके साथ ही दोनों के बीच कुछ इमोशनल पल भी नजर आए.
अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज में गाया ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के दो गाने 'झुमका' और 'तुम क्या मिले' कुछ दिन पहले रिलीज हो गए थे, जिन्हें खूब पसंद किया गया. अब मूवी को देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं.
करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगी. फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Happy birthday Priyanka Chopra: Kareena Kapoor और Anushka Sharma ने बेहद खास अंदाज में किया विश