एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) स्टारर मराठी फिल्म 'वेद' (Ved) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह रितेश की पहली निर्देशित फिल्म भी है जो तेलुगु फिल्म 'माजिली' (Majili) का रीमेक है. 'माजिली' में नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने मुख्य भुमिका निभाई है. अब बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आकड़े को सार्वजनिक किया है.
इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए तरण ने लिखा कि, 'मराठी फिल्म 'वेद' ने पहले सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को 2.25 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़, रविवार को 4.50 करोड़, सोमवार को 3.02 करोड़, मंगलवार को 2.65 करोड़, बुधवार को 2.55 करोड़, गुरुवार को 2.45 करोड़ के साथ फिल्म महज एक सप्ताह में कुल 20.67 करोड रूपये की कमाई कर चुकी है.'
रितेश देशमुख के निर्देशन में बनी पहली फिल्म जेनेलिया की पहली मराठी फिल्म भी है. वेद ने एक प्रमोशनल सॉन्ग में सलमान खान का एक कैमियो भी है.
ये भी देखिए: Bigg Boss 16: Salman Khan ने उठाए शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते पर सवाल, कहा- तुम कौन सा खेल...