लक्षद्वीप की आलोचना करने वाले मालदीव के एक मंत्री के ट्वीट के बाद भारत और मालदीव (Maldives) के बीच तनाव पैदा हो गया, अक्षय कुमार जैसे कई सितारे लक्षद्वीप (Lakshadweep) के समर्थन में सामने आए. अब, एमी विनर कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने भीअपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
वीर दास ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि कैसे भारतीय प्रभावशाली लोग और मशहूर हस्तियां, जिन्होंने अपनी मालदीव वेकेशन का कंटेंट बनाने अपने बेस्ट वेकेशन फोटो लेने के बाद, अब उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बुरी तरह घबराए हुए है.
वीर दास ने सोमावार को ट्वीट में लिखा, ‘पहले तो लक्ष्यदीप के लिए खुश हूं कि आखिरकार उसे प्यार मिल रहा है. दूसरा, मालदीप में कोई न कोई सेलीब्रिटी या इंफ्लूएंजर घूम रहा होगा, जो हफ्तों तक कार्ब्स(कार्बोहाइड्रेट्स) कम खा कर, अपने बेस्ट वेकेशन फोटो लेने के बाद, अब उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बुरी तरह घबराया हुआ है.'
बता दें कि भारत और लक्षदीप के बीच हुई अनबन के बाद पीएम मोदी ने लक्षदीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तस्वीरे शेयर की थी, जिसके बाद अक्षय कुमार, सलमान खान, रणवीस सिंह, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर समेत कई सितारों ने मालदीप का बायकॉट करने और अपने ही देश के खूबसूरत इलाकों जैसे लक्ष्यदीप जाने की बात करनी शुरू कर दी है. इन सितारों ने लक्ष्यदीप की खूबसूरती का बखान करते हुए यहां ट्यूरिज्म बढ़ाने की बात कही है.
ये भी देखें: Isha Koppikar Divorce: एक्ट्रेस ईशा अपने पति से पिछले साल हो गई थीं अलग, Timmy ने किया खबर को कन्फर्म