आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. जहां फिल्म के पहले सीक्वल ने धमाल मचाया था. अब राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी 'ड्रीम गर्ल 2' फिर से सबको गुदगुदाने आ रही है.
वहीं इस बार फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव और अन्य कलाकारों को एंट्री हुईं है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान अपने पूजा अवतार को दूसरे लेवल पर ले जाते हैं. इस बार वह सिर्फ पूजा की आवाज नहीं बनेंगे बल्कि अपने चाहने वालों के लिए साक्षात पूजा बनकर निकलेंगे.
एक बार फिर, वह कई पुरुषों को मज़ाक उड़ाते और बेवकूफ़ बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर में अनन्या आयुष्मान के मेल अवतार के साथ रोमांस करती भी नजर आ रही हैं. आयुष्मान ने ट्रेलर को अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है और लिखा, 'जिंदगी की सबसे खतरनाक परफॉर्मेंस देने जा रहा हूं, प्यार जरूर देना!.' यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म का पहला सीक्वल साल 2019 में आया था. जिसमें आयुष्मान एक कॉल सेंटर कर्मचारी के रूप थे जो पूजा होने का बहाना करके महिला आवाज में कॉल करने वालों से बात करता था.
ये भी देखें : 20 Year's Of Hangama: 20 साल पूरे होने पर Paresh Rawal ने कहा - पता नहीं था फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी