आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बीते शनिवार सगाई की. अब दोनों की सगाई की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सगाई के फंक्शन से आज हम दिखाते हैं राघव और परिणीति का सबसे रोमांटिक वीडियो जिसमें यह कपल डांस करते नजर आ रहे हैं.
वहीं परिणीति 'ओ माही' सॉन्ग पर राघव को अपने खूबसूरत एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद राघव उनके गाल पर किस्स कर लेते हैं. बता दें, इस रोमांटिक वीडियो को दोनों के लाखों फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस न्यूली एंगेज्ड कपल को वायरल वीडियो में देखने के बाद खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुंडा कितना शर्मिला है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'परफेक्ट कपल.'
अपनी सगाई के बाद, परिणीति और राघव ने पैपराजी का अभिवादन करने के लिए बाहर निकले और तस्वीरों के लिए पोज़ दिया था. इस दौरान पैपराजी ने कपल को कहा राजनीति से परिणीति हो गया.
ये भी देखें : Priyanka Chopra से नहीं हो रहा चचेरी बहन Parineeti Chopra की शादी का इंतजार, इस अंदाज में दी बधाई