दिग्गज एक्टर बीरबल (Birbal) का का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका असली नाम सतिंदर कुमार खोसला (Satinder Kumar Khosla) था. बीरबल नाम उन्हें नाटक के मंच से मिला था. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के ऑफिशियल एक्स हैंडल ने इस खबर की पुष्टि की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'CINTAA बीरबल के निधन पर शोक व्यक्त करता है. वे 1981 से इसके सदस्य थे.'
आपको बता दें कि अपने फिल्मी करियर के दौरान बीरबल ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने ज्यादातर कॉमेडी रोल किए. हिंदी फिल्मों के अलावा बीरबल ने पंजाबी, भोजपुरी और मराठी सिनेमा में भी काम किया. उन्होंने 'उपकार', 'रोटी कपड़ा और मकान' और 'क्रांति' समेत मनोज कुमार की कई फिल्मों में काम किया. उनकी सबसे प्रमुख भूमिकाओं में से ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में एक कैदी और 'अनुरोध' में एक ड्रग एडिक्ट की भूमिका थी.
1938 में जन्मे बीरबल को पहला बड़ा ब्रेक वी शांताराम की 1967 की फिल्म 'बूंद जो बन गई मोती' से मिला, जिसमें जीतेंद्र और मुमताज लीड एक्टर थे. उनकी फिल्मोग्राफी में 'आराधना', 'मेरा नाम जोकर', 'गैम्बलर', 'अमर प्रेम', 'चरस', 'विश्वनाथ', 'अखियों के झरोखों से', 'कर्ज', 'क्रांति', 'नसीब', 'याराना', 'सदमा', 'बेताब', 'दिल', 'बोल राधा बोल', 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. बीरबल को आखिरी बार 2022 की '10 नहीं 40' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Saira Banu को बर्दाश्त नहीं हुईं थी Dilip Kumar के साथ Vyjayanthimala नजदीकियां, हो गई थी जलन