दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 67 साल की उम्र में पेट के कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. वो कैंसर के फोर्थ स्टेज से गुजर रहे थे. उन्होंने फिल्म जगत में अपने शानदार कॉमेडी से सभी को हंसाया. अपने एक्टिंग से एक्टर ने सबके दिलों पर राज किया.
जूनियर महमूद ने 'कारवां', 'जुदाई', 'दादागिरी', 'हाथी मेरे साथी' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. एक्टर का इस दुनिया से चला जाना बेहद दुख भरी खबर है. एक्टर का मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया, जब वह स्टेज चार के पेट के कैंसर का इलाज करा रहे थे.
इस खबर की पुष्टि करते हुए दिग्गज एक्टर के करीबी दोस्त सलाम काजी ने बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. लेकिन दुख की बात है कि वह भी उन्हें नहीं बचा सका.
टाइम्स ऑफ इंडिया की पिछली रिपोर्ट में काजी ने बताया था कि अभिनेता-निर्देशक के कैंसर का पता एक महीने पहले ही चला था. लेकिन यह फोर्थ स्टेज में था और उनके फेफड़े और अन्य हिस्से बुरी तरह प्रभावित हो चुके थे. डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उनके पास केवल 40 दिन हैं, लेकिन हम सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
जूनियर महमूद का असली नाम नईम सय्यद है. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. महमूद एक जमाने में इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे.
ये भी देखिए: Bobby Deol ने 'Animal' में अपने दमदार रोल पर की बात, बोले- 'समाज से ही आता है फिल्म का किरदार'