दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) को स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल (Deenanath Mangeshkar Hospital) के आईसीयू में ए़डमिट कराया गया है. एक्टर की उम्र 82 साल है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का फिलहाल इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि, विक्रम गोखले की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है और अगले 24 घंटे में उनकी हालत को लेकर पूरी तरह से स्थिति साफ हो जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को कुछ दिन पहले हॉस्पिटल लाया गया था, जहां इलाज के बाद उनकी हालत ठिक हो गई थी. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि पिछले कुछ दिनों में उनकी हालत फिर से बिगड़ने लगी और अब उनकी हालत काफी गंभीर है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह लीवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और शरीर के अन्य अंग भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. CINTA के सीनियर प्रेसिडेंट मनोज जोशी ने गोखले की क्रिटिकल कंडीशन के बारे में जानकारी दी है.
बता दें कि एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 26 साल की उम्र में साल 1971 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'परवाना' से की थी. गोखले ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें 1990 की अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' और 1999 में सलमान खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' शामिल हैं. मराठी फिल्म 'अनुमति' में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2010 में उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था. उन्होंने मराठी फिल्म 'आघाट' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की.
ये भी देखें: Arjun Kapoor ने पूछा 'टाइटल क्या है?' Rakul Preet Singh और Bhumi Pednekar संग किया नई फिल्म का ऐलान