दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) और फेमस सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) एक वीडियो सामने आया है, जो बॉलीवुड के फैंस का दिल छू रहा है. इस वीडियो में मुमताज और आशा भोंसले 1973 की फिल्म 'लोफर'(Loafer) के 70 के हिट गाने 'कोई सेहरी बाबू दिल लहरी बाबू' पर एक साथ डांस करती नजर आई हैं.
वायरल क्लिप में, मुमताज ने शानदार ट्रेडिशनल सूट पहने उस गाने पर जोश से नाच रही थीं और क्रीम कलर की साड़ी में खड़ी आशा भोंसले को डांस सिखा रही थीं.
बता दें कि आशा ने ही इस फेमस गाने को अपनी आवाज दी, जिसे फेमस जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया था. 8 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था, जिसमें शानदार लाइव शो आयोजित किया गया. जहां न केवल उनके लोकप्रिय गाने बल्कि उनके डांस मूव्स भी प्रदर्शित किए गए.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने कई यादगार लम्हों को याद करते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा, 'मुझे असाधारण चीजें करना पसंद है. मैंने अपने 90वें जन्मदिन पर एक शानदार संगीत कार्यक्रम करने का फैसला किया. मुझे संदेह है कि क्या दुनिया में किसी ने भी यह उपलब्धि हासिल की है.'
ये भी देखें: Housefull 5: अभी फैंस को करना होगा और इंतजार, मेकर्स ने 2025 में 'हाउसफुल 5' रिलीज करने का बताया कारण