Rekha Magazine Photoshoot: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के करोड़ों दीवाने हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी रेखा चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस इंटरनेशनल मैगजीन वोग दुबई (Vogue Arabia) के कवर पर अपना ग्लैमर बिखेरती नजर आईं.
इस दौरान रेखा ने मैगजीन से बातचीत भी की. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो 2014 के बाद से किसी फिल्म को क्यों साइन नहीं कर रही हैं. वोग अरेबिया से बात करते हुए, रेखा ने कहा 'चाहे मैं फिल्में बनाऊं या नहीं, यह मुझे कभी नहीं छोड़ता. मुझे जो पसंद है उसे फिर से जीने के लिए मेरे पास अपनी यादें हैं और जब समय सही होगा, तो सही प्रोजेक्ट मुझे मिल जाएगा. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे जो पसंद है उसे चुनने का अधिकार मिला.'
बातचीत के दौरान, दिग्गज एक्ट्रेस से ये भी पूछा गया कि जब वो किसी से या किसी चीज से इतनी गहराई से प्यार करती हैं, तो क्या प्यार गायब हो जाता है? इसपर रेखा ने जवाब दिया, 'नहीं. एक बार रिश्ता जुड़ गया तो हमेशा के लिए जुड़ जाता है. कभी-कभी हम ज्यादा चाहते हैं और कभी-कभी ये बहुत होता है.'
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana लंदन के वेम्बली स्टेडियम में करेंगे परफॉर्म, कहा - मेरे लिए सम्मान की बात है