दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव (Seema Deo) का 24 अगस्त को निधन हो गया. वह 83 साल की थीं. इस खबर की जानकारी उनके बेटे और फिल्ममेकर अभिनय देव ने दी. उन्होंने कहा कि मां का आज निधन हो गया. वह ठीक थी, लेकिन उन्हें अल्जाइमर था. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा. सीमा कई हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा की भी मशहूर अदाकारा थीं. उन्होंने अपने पूरे करियर में 80 से अधिक फिल्मों में काम किया.
आपको बता दें कि अभिनय ने 2020 में अपनी मां की तबीयत के बारे में खुलासा किया था और ट्वीट में लिखा- मेरी मां और मराठी फिल्म की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीमती सीमा देव अल्जाइमर से पीड़ित हैं. हम पूरा देव परिवार उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कामना करते हैं कि पूरा महाराष्ट्र जो उनसे इतना प्यार करता था, वे भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करें.'
सीमा के पति रमेश देव का 2022 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार में उनके बेटे अजिंक्य देव और अभिनय देव हैं.
ये भी देखिए: Akshay Kumar और Raveena Tandon 'Welcome 3' में एक साथ मचाएंगे धमाल?, 20 बाद फेमस जोड़ी होगी एक साथ